कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे का सुसाइड नोट, लिखा- मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे है, मेरा दोस्त ऊपर अकेला है। मैं भी उसके पास जा रहा हूं...

By: Pinki Fri, 12 Nov 2021 09:50:25

कांग्रेस विधायक संजय यादव के बेटे का सुसाइड नोट, लिखा- मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे है, मेरा दोस्त ऊपर अकेला है। मैं भी उसके पास जा रहा हूं...

मध्य प्रदेश के जबलपुर में बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव के छोटे बेटे विभव उर्फ विभु यादव (17) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उन्हे फौरन भंडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। विभु ने पिता की लाइसेंसी बदूंक से कनपटी पर गोली मारी है। विभव ने आत्महत्या करने से पहले 2 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें अपने दोस्त के पास जाने की बात लिखी है, लेकिन दोस्त कौन है, अभी पुलिस को इसका पता नहीं चल सका है।

congress mla sanjay yadav,jabalpur,jabalpur latest news,jabalpur madhya pradesh ,मध्य प्रदेश की ताजा खबरें हिंदी में,सुसाइड की ताजा खबरें हिंदी में

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

विभु को मां-पापा और भाई से बेइंतहा प्यार था। उसने लिखा है- 'मम्मी-पापा मेरी मौत का दुख मत मनाना। मुझ में जीने की इच्छा और जुनून नहीं रहा। इसका कोई ठोस कारण नहीं बता सकता।' 2 पेज के सुसाइड नोट में कई बार मम्मी-पापा से उसने माफी मांगी है।

विभु के कमरे से हिंगलिश (अंग्रेजी और हिंदी, दोनों) में सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। इसमें उसने लिखा- 'मेरे मम्मी, पापा और भाई सब दोस्त सभी बहुत अच्छे हैं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। मेरा दोस्त ऊपर अकेला है। मैं भी उसके पास जा रहा हूं। मैं सुसाइड खुद की खुशी के लिए कर रहा हूं। सुसाइड का ख्याल काफी समय से आ रहा था, पर हर बार कुछ न कुछ कारणों से इरादा बदलना पड़ जाता था। मेरा दुख न मनाना। मेरी यादों के सहारे खुश रहना।'

मैं घटिया हरकत करने जा रहा हूं...

सुसाइड नोट में आगे लिखा, 'पापा, मम्मी और भैया को अच्छे से रखना। मैं घटिया हरकत करने जा रहा हूं। अभी मेच्योर नहीं हुआ। खुद की खुशी के लिए सुसाइड कर रहा हूं। मेरी वजह से आपको दर्द झेलना पड़ेगा, पर आप सब खुश रहना। अनजाने में हुई भूल के लिए मुझे माफ करना...'

विभु ने अपने पांच दोस्तों को गुडबाय मैसेज भेजा था। मैसेज में लिखा- 'तुम सब बहुत अच्छे हो। अपना ख्याल रखना। मैं जा रहा हूं।' वहीं, उसने सुसाइड नोट में अपने परिवार, रिश्तेदार, दोस्तों और टीचर्स से माफी मांगी है। परिवार को सपोर्ट न कर पाने का दुख जताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट FSL की मौजूदगी में जब्त कर लिया है। इसकी राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगी।

बता दे, विधायक संजय यादव के दो बेटे हैं। इनमें विभु जो छोटा है वो घर पर ही था। मां सीमा किसी काम से भोपाल गई थीं, जबकि पिता ग्रामीण बैठक में शामिल होने गए थे। बड़ा बेटा समर्थ यादव पेट्रोल पंप पर गया हुआ था। घर पर नौकर हरिनाथ था। दोपहर डेढ़ बजे के आसपास घर की पहली मंजिल पर से गोली चलने की आवाज आई। जब नौकर तुरंत पहुंचा, तो उसने विभु को खून से लथपथ जमीन पर गिरा देखा। और पास ही लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी। हरिनाथ ने संजय यादव को सूचना दी। इसके बाद उसे तुरंत भंडारी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद घर के पास तनाव का माहौल है। यहां भीड़ इकट्ठी हो गई।

पुलिस को इस बात की जानकारी बुधवार शाम 4 बजे के लगभग पता चली। 4:15 बजे के लगभग ASP रोहित काशवानी विधायक के हाथीताल कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। FSL सहित दूसरी टीम भी पहुंची। कुछ समय बाद SP सिद्धार्थ बहुगुणा भी पहुंचे। शुक्रवार को पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंपा जाएगा। पुलिस ने रिवॉल्वर जब्त कर लिया है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट से गनशॉट की जांच कराई जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com